अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम या खालिस्तान के पीएम बनना चाहते थे: कुमार विश्वास

Spread the love

Kumar Vishwas vs Arvind Kejriwal: कुमार विश्‍वास बनाम केजरीवाल की जुबानी जंग जारी है। दोनों तरफ से जवाबी हमले हो रहे हैं। कुमार विश्‍वास के बयान पर पहले अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया तो कुमार विश्‍वास ने फिर से कई सवाल दागे हैं। एक साक्षात्कार में कुमार विश्‍वास ने कहा क‍ि मैं आम आदमी पार्टी (AAP) का फाउंडर, संस्थापक रहा हूं और देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के ख‍िलाफ खून की आख‍िरी बूंद तक लड़ूंगा। उन्‍होंने केजरीवाल को लेकर कहा क‍ि उन्‍हें यह कहने में क्‍या दिक्‍कत क‍ि वे खालिस्तान के खिलाफ हैं और खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे। एएनआई से बातचीत में कुमार विश्‍वास ने कहा, वो बस ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा, वो ये कह दे कि मैं खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा, एक खालिस्तानी पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली (Delhi) में नहीं पनपने दूंगा, किसी राज्य में नहीं पनपने दूंगा। खालिस्तान मेरे खून के आखिरी बूंद के बाद भी साकार नहीं हो पाएगा। ऐसा बोल दे न, एक बार बोल दे न। क्या चुनाव-चुनाव करता है। इतनी बात कहने में क्या दिक्कत है अरविंद केजरीवाल को कि मैं खालिस्तान (Khalistan) के खिलाफ हूं।

Kumar Vishwas vs Arvind Kejriwal
Kumar Vishwas vs Arvind Kejriwal

कुमार विश्वास ने आगे कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि मुझे आतंकी कहा है, सब मेरे पीछे पड़े हैं। ये सब बातें करके वो पंजाब (Punjab) के लोगों और देश के लोगों को गुमराह ना करें और सच बताएं। मुझे हास्य कवि बताकर वो चीजों को ऐसे छुपा नहीं सकते हैं। मैं चुनौती दे रहा हूं कि वो देश के किसी भी मंच पर आकर मुझसे बात कर लें, मैं अपनी बात को साबित कर दूंगा कि उनके देश को बांटने वालों से संबंध थे। वो जब खालिस्तानियों से बैठकें कर रहे थे और मैंने सवाल उठाया था तो मुझे चुप रहने को कहा गया था। अगर आज भी हिम्मत है तो वो कह दें कि मैं खालिस्तान को कभी नहीं बनने दूंगा, मैं इसके खिलाफ हूं। कुमार विश्वास ने दो दिन पहले भी दावा किया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो, लेकिन उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) ने कहा था कि हो जाएगा, चिंता मतकर। कुमार विश्वास ने आगे कहा, ‘कैसे मुख्यमंत्री बनेगा, उसका फॉर्म्युला भी बता दिया था। भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा. एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग लेकर फंडिंग हो रही है। तो कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।