दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ राजस्थान के बिजनेसमैन ने बनाया

Spread the love

दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार ´13 जनवरी´ को उद्घाटन किया। इसे भरतपुर के राज सिंह की कंपनी अंतारा लग्जरी रिवर क्रूजेज ने बनाया है। ये लग्जरी क्रूज बनाने वाली देश की पहली कंपनी है। ये कंपनी अब तक 9 लग्जरी क्रूज बना चुकी है।

3 साल बनाने में लगे, 70 करोड़ लागत
आमतौर पर क्रूज डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाता है, लेकिन कोरोना की वजह से इसमें 3 साल का समय लगा। इसे बनाने में 70 कराेड़ रु. खर्च हुए। वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 27 नदियों में 3,200 किमी के सफर को 51 दिन में पूरा करने वाले गंगा विलास को बनाने का काम 2019 में शुरू हुआ।

दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ राजस्थान

एक ही दिन में 60% सीटें 3 साल के लिए एडवांस में बुक
बिजनेसमैन राज सिंह ने बताया कि चलने के एक दिन बाद ही क्रूज की 60% सीटें अगले 3 साल के लिए बुक हो चुकी हैं। ज्यादातर विदेशी हैं।
62 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े इस क्रूज में अधिकतम 36 लोग सफर कर सकते हैं। एक दिन के टिकट की कीमत 25 से 50 हजार रुपए के बीच है, जबकि 51 दिन की पूरी ट्रिप का टिकट करीब 20 लाख रुपए है। वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज चलेगा।

1 thought on “दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ राजस्थान के बिजनेसमैन ने बनाया”

Comments are closed.