आलू-प्याज बेचकर बेटी को बनाया अफसर, तीसरे प्रयास में पास की BPSC की परीक्षा

Spread the love

BPSC Result 2022 Topper Juhi Kumari Success Story :

मेहनत और जज्बा अगर सच्चा हो तो कोई भी ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती. जैसा कि बिहार के सारण जिले की जूही कुमारी(Juhi Kumari) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि आज देश का हर युवा उनके जैसा कामयाब होना चाह रहा है। बिहार के सारण जिले के मढौरा खुर्द की रहने वाली जूही कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा 2022 (BPSC Result 2022) पास कर ली है। बीपीएससी का रिजल्ट आने के बाद में परिवार में खुशियों का माहौल है। जूही कुमारी (Juhi Kumari) के घर में उनकी तीन बड़ी बहने और एक बड़ा भाई है।juhi kumari bihar bpsc exam Topper

जूही कुमारी के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता आलू प्याज बेचने का काम करते है। वो सारण जिले के मढौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी सबसे छोटी बेटी जूही कुमारी को पढ़ाया और कदम कदम पर उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढ़े – UPSC Exam 2021: जूती बनाने वाले के बेटे ने क्लियर किया UPSC, हासिल की 218वीं रैंक

बिहार लोक सेवा आयोग के रिजल्ट (BPSC Result 2022) में बेटी जूही के नाम की खबर सुनते ही जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता भावुक होकर खुसी के आँसू रोने लगे। जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता ने कहा कि उन्‍हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जूही कुमारी (Juhi Kumari) की इंटरमीडिएट तक पढ़ाई सारण जिले के मढौरा में हुई जबकि ग्रेजुएशन छपरा बिहार से हुई है. जूही कुमारी दो बार मेन्‍स की परीक्षा में असफल होने के बाद तीसरी प्रयास में सफल हुई हैं। जूही ने बीपीएससी परीक्षा में 307वीं रैंक हासिल की है।आलू-प्याज बेचकर बेटी को बनाया अफसर

जूही ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को बताया उन्होंने बताया की उनके बड़े भाई को प्रेरणा स्त्रोत बने और पिता ने कदम कदम पे उनको हिम्मत देने का काम किया। दो बार असफल होने बाद भी जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता ने बेटी की हिम्मत को टूटने नही दिया, जिसका परिणाम आज जूही ने BPSC में बेटी की सफलता है।