हर SIM का कोना कटा हुआ क्यों होता है?

हर SIM का कोना कटा हुआ क्यों होता है?

आप ने नोटिस किया होगा की SIM का एक कोना कटा हुआ होता है। 

SIM का फुल फॉर्म (S)सब्सक्राइबर (I)आइडेंटिटी (M)मॉड्यूल होता है।

SIM उल्टा है या सीधा ये समझने के लिए एक कोना कटा हुआ होता है। 

SIM उल्टा डालने पर उसकी चिप ख़राब होने का डर रहता है।

ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है।

इससे IMSI नंबर और उससे जुड़ी key को सिक्योर तरीके से स्टोर किया जाता है।

इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस पर ग्राहको को पहचानने के लिए किया जाता है। 

मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले सिम की चौड़ाई 25 mm होती है।

SIM की लम्बाई 15 mm और मोटाई 0.76 mm होती है।